हर तरफ़ पुदीने की बहार है। इसकी सुगंध ही, मस्तिष्क की सारी खिड़कियाँ खोल मन में ताजगी भर देती है और फिर चटनी के तो कहने ही क्या!


वो जो अपन को एक दिक्कत हुआ करती थी न, धनिया, पुदीना, मेथी को साफ करने की
..उसका तोड़ इधर फेसबुक पर ही एक दिन नज़र आया।

आज आजमाया तो दुआ निकली। ️

कोई भी जालीदार बर्तन, करछुल या सब्जी धोने वाली bowl ले लीजिए। उसके छेद में इन्हें फंसाकर खींच लीजिए। लो जी, चटपट हो गया काम।


Comments
Post a Comment